pmkisan.gov.in | PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2022 | PM Kisan Check Status | New Registration | PMKISAN App

Spread the love

pmkisan.gov.in: Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme in December 2022. PM Kisan निधि केंद्र सरकार की योजना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बजट की घोषणा के बाद किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। जो किसान इस योजना के पात्र हैं, वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2022 में अपनी स्थति चेक कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसानो को 6000 रुपये वार्षिक दिए जाएंगे। यह 6000 रुपये 2000 की तीन किस्तों में मिलेंगे। जो किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हैं, वे मोबाइल नंबर, आधार नंबर और खाता संख्या के माध्यम से भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं। Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi is a Central Sector scheme with 100% funding from Government of India. pm kisan samman nidhi 2022.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: किसानों को मिलेगी 10वीं किस्त 15 दिसंबर को, अभी अपना पंजीकरण कराएं

PM Kisan सम्मान निधि योजना Check 6th kist Status 2022

pm kisan 2000 रुपये की छठी क़िस्त जारी…1 अगस्त से किसानो के खातों में 2000 रुपये की 6th क़िस्त आना चालू हो गयी है। pm kisan योजना के तहत अभी तक किसानों के खातों में 5 किस्तें आ चुकी हैं और किसान 6th क़िस्त का इन्तजार कर रहे थे कि कब छठी क़िस्त आएगी। अब उनका ये इंतजार ख़त्म हो गया है। जी हाँ दोस्तों, किसान सम्मान निधि योजना 2020 की छठी क़िस्त कल 1 अगस्त से आना चालू हो गयी है।

किसानों लिये ये योजना बहुत ही लाभदायक है इस से जो उन का नुकसान होतीं उस की भरपाई आसानी से हो जाती और अपनी खेती लगतार जारी रखते और केंद्र सरकार नई योजनये निकल कर किसानों का घाटा होने से तथा फसल लगतार करने मे मदद करते हैं

किसानो के लिए केंद्र सरकार समय समय पर नयी स्कीम लाती रहती है। इसी तरह ये भी किसानो के भविष्य के लिए और भी अच्छी है क्योंकि कभी फसल खराब हो जाती तो किसानों को घाटा होता हैं लेकिन अब 6000 पर ईयर बहुत सहूलियत और मददगर होंगे।

हमारे भारत देश की नींव किसान ही है इसीलिए किसानों के सम्मान स्वरूप और उनकी आर्थिक मदत हेतु किसानों के लिए केंद्र सरकार ने pm किसान सम्मान निधि को चलाया गया है यह किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु मोदी जी द्वारा चलाई गई scheem है।

अतः जिन किसानो ने वित्त वर्ष में नया आवेदन किया है, वो अपना स्टेटस pmkisan giv in पर जाकर देख सकते हैं कि कहीं आवेदन में कोई त्रुटि तो नहीं रह गयी है। अगर आवेदन में कोई त्रुटि होगी तो आप सम्मान निधि से वंचित हो रह सकते हैं। यदि आपके आवेदन में दस्तावेज सम्बन्धित त्रुटि है, तो उसे आप पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर सही कर सकतें है। आपके जिस डॉक्यूमेंट में कमी है उसको आप स्कैन करके अपलोड कर दें।

PM Kisan Status Check 2022

लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि के तहत छठी क़िस्त चेक करने के लिए निम्न बातों का पालन करना होगा-

  • किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या डाउनलोड करे PMKISAN GoI App
  • “Beneficiary status” पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जहाँ लाभार्थी अपना स्टेटस देख सकते हैं इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या आधार कार्ड नम्बर या बैंक खाता संख्या जो आवेदन फॉर्म में आपने भरी हो, इनमे से किसी एक का नम्बर होना आवश्यक है।
  • मोबाइल नम्बर से स्टेटस देखना चाहते हैं तो मोबाइल नम्बर ऑप्शन को चुनें और नम्बर डालकर सबमिट कर दें। इसी प्रकार आप आधार कार्ड और बैंक खाता वाला ऑप्शन चुन कर स्टेटस देख सकते हैं।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने pm किसान निधि के तहत आयी सभी किस्तों का ब्यौरा आपके सामने होगा।
  • स्टेटस स्लिप का आप प्रिंट आउट ले सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 | Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2022
लाभार्थीदेश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in
लाभ6000 रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि01 दिसम्बर 2018
5 वीं क़िस्त प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या8.69 करोड़
अप्रैल माह 2022 में जारी की गयी धनराशि7,384 करोड़
महत्वपूर्ण लिंक
पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण फॉर्मDownload Here
पीएम किसान निधि लाभार्थी स्टेटस चेक करेंClick Here
लाभार्थी लिस्ट देखेंClick Here
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्रClick Here
Download PMKisan GoI Appयहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *