SSC GD Constable Recruitment 2022 : एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती 2022

Spread the love

SSC GD Constable Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Communication) के द्वारा जीडी कांस्टेबल पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2022 अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Staff Selection Communication Jobs से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन इस SSC Constable Bharti Online के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSC GD Constable Jobs Bharti 2022 : स्टाफ सिलेक्शन कम्युनिकेशन भर्ती फॉर्म के लिए रिक्त विवरण , आवेदन फॉर्म , परीक्षा शुल्क , परीक्षा फॉर्म जमा तिथि , परीक्षा तिथि , चयन प्रक्रिया , वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से कर्मचारी चयन आयोग में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. इस SSC Constable Jobs से जुड़े अन्य अधिसूचना, नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।

✅ SSC Constable Jobs 2022 » अधिसूचना का विवरण

SSC Constable Bharti 2022 Details
विभाग का नामकेंद्रीय सशस्त्र बल
भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामकांस्टेबल जीडी
कुल पद25271 पद
सैलरी21700 – 69100
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीSSC Jobs
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानसंपूर्ण भारत
आधिकारिक साइटssc.nic.in

SSC Constable Recruitment 2022 » नौकरी विवरण

पद विवरण :- SSC Constable Vacancy 2022 के सपना देख रहे संपूर्ण भारत के होनहार अभ्यर्थी जो कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी पुरुष कांस्टेबल – 22424 पद एवं एसएससी महिला कांस्टेबल 2847 पदों पर SSC Constable Jobs 2022 अधिसूचना जारी किया है। एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2022 पद विवरण के लिए नीचे तालिका पर जांच करें:-

विभाग का नामसंख्या
01. बीएसएफ7545
02. सीआईएसएफ8464
03. सीआरपीएफ0
04. आईटीबीपी1431
05. एसएसबी3806
06. राष्ट्रीय जांच एजेंसी0
07. असम राइफल3785
08. विशेष सुरक्षा बल240
कुल पद25271

✅ SSC Constable Exam Eligibility Criteria

SSC CAPF Constable Recruitment 2022 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित Educational Qualification विवरण आयु सीमा की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। योग्यता एवं SSC Constable Age Limit की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर लेवे।

शैक्षिक योग्यता10वीं पास
आयु सीमा18 – 23
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

✅ SSC Constable Recruitment 2022 » आवश्यक दस्तावेज

अर्हता संबंधी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास का प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र तथा भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय एवं जांच के समय छाया प्रति जमा करना होगा.

साक्षात्कार / कौशल परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

  1. दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची.
  2. बारहवीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची.
  3. स्नातक का प्रमाण पत्र.
  4. जन्म तिथि के समर्थन में हाई स्कूल परीक्षा मार्कशीट / सर्टिफ़िकेट / जन्म प्रमाण पत्र.
  5. आवेदित पद हेतु निर्धारित अर्हता के समर्थन में संबंधित डिग्री / डिप्लोमा / फाइनल ईयर की मार्कशीट.
  6. राज्य स्तर संबंधित काउंसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट.
  7. फोटो पहचान प्रमाण पत्र.
  8. उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर.
  9. जाति प्रमाण पत्र.
  10. अनुभव प्रमाण पत्र – पदों के चयन में केंद्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव.
  11. उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेज़ों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

चयन प्रक्रिया : दस्तावेज सत्यापन, योग्यता / फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा.

एसएससी जीडी कांस्टेबल जॉब फॉर्म

✅ SSC Constable Recruitment 2022 » वेतनमान

वेतनमान : ₹ 21,700 – 69,100 प्रतिमाह देय होगा.

आवेदन कैसे करें : एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती जीडी कांस्टेबल व अन्य पद हेतु उम्मीदवारी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे.

✅ SSC Constable Recruitment 2022 » महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक

विवरणलिंक
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारीक्लिक करें
आवेदन फॉर्मक्लिक करें
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफक्लिक करें

✅ SSC Constable Recruitment 2022 » महत्वपूर्ण तिथियां :

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : जल्द जारी

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : जल्द जारी

1 thought on “SSC GD Constable Recruitment 2022 : एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *